बाबा वेंगा की नें की थी 2025 को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बदल जायेगा सब कुछ
इंसान को जब से सोचने की ताकत मिली तब से उसे हमेशा से ये जानने में दिलचस्पी रही है कि आखिर आगे क्या होगा?
दुनिया भर में वह लोग बेहद मशहूर हुए, जो भविष्यवाणी करते थे।
नास्त्रेदम का नाम भविष्यवाणियों में सबसे पहले आता है, जो फ्रांस के भविष्यवक्ता थे।
वह लगभग 500 साल पहले इस दुनिया में आए और महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां कर गए।
लेकिन 20वीं सदी में बुल्गारिया की बाबा वेंगा को भी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।
9/11 के आतंकी हमले की भविष्यवाणी उन्होंने की थी।
उनकी कई भविष्यवाणियां डराने वाली हैं। आइए जानें उन्हीं में से कुछ भविष्यवाणियों के बारे में।
बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के मुताबिक 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा।
2025 को लेकर उनकी एक और डराने वाली भविष्यवाणी है। इसके मुताबिक 2025 में यूरोप में एक बड़ा war छिड़ जाएगा, जिससे महाद्वीप की आबादी में एक भारी कमी देखी जाएगी।
जलवायु परिवर्तन से जूझ रही दुनिया के सामने बाबा वेंगा की एक डरावनी भविष्यवाणी आई है। इसके मुताबिक 2033 तक poler बर्फ पिघलने में तेजी आएगी और समुद्र के स्तर में तेज वृद्धि होगी।
आज हमारी धरती पर जब कहीं सुबह होती है तो उसी समय किसी दूसरे area में एकदम अंधेरा छाया रहता है। बाबा वेंगा के मुताबिक 2100 तक धरती का दूसरा हिस्सा handmade sun के प्रकाश से चमकेगा।