कौन है ava kris tyson, जिसने हाल मे ही छोड़ दी mr. Beast की टीम
Ava kris tyson ने world famous youtuber mr beast की टीम को हमेशा के लिए छोड़ दिया है
इस बात की जानकारी ava kris tyson ने x पर पोस्ट करके दी.
उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी मानसिक स्तिथि सुधारने के लिए कुछ समय के लिए social media से दूरी बनाएगी
Eva ने लिखा कि अगर उनके व्यवहार या टिप्पड़ी से कोई hurt हुआ हो तो वह उनसे माफ़ी मांगती हैँ
Mr beast की टीम छोड़ने का निर्णय mr beast और ava kris की आपसी सहमति से लिया गया हैँ
Eva ने टीम तब छोड़ी, जब हाल में ही उस पर andru नाम के शख्स ने आरोप लगाए
Eva के मुताबिक उन्होंने andru को beast team के लिए trained किया
लेकिन andru ने eva kris के इस दावे को गलत बताया
Andru ने कहा कि वह कभी भी eva kris tyson से अकेले में कभी नहीं मिला
Ava kris tyson 20 year की हैँ तो वही andru 13 year की है
इस घटना की जानकारी सबसे पहले 21 जुलाई को कुछ youtube channals पर शेयर किया गया था.