अर्जुन रामपाल नें अपने divorce पर 5 साल तोड़ी चुप्पी, बताई गलती
51 years old अर्जुन रामपाल अक्सर अपनी personal life को लेकर खबरों में रहते हैं.
1998 में दोनों ने love marridge की थी लेकिन 21 साल बाद 2019 में अर्जुन और मेहर का divorce हो गया था .
शादीशुदा और दो बेटियों के पिता होते हुए भी वे bollywood model गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को date करने लगे थे.
और अब मेहर जेसिया से अलग होने के सालों बाद अर्जुन ने कहा कि जब उनकी शादी हुई तब उनकी age बहुत ही कम थी।
इसके साथ ही उन्होंने accept किया कि divorce के बाद उन्हें गहरा खालीपन feel किया.
TRS के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान, अर्जुन रामपाल ने अपने खालीपन और अकेलेपन का दर्द share किया.
अब अर्जुन का मानना है कि DIVORCE भले ही दो लोगों के बीच में होती है, लेकिन suffer पूरा परिवार करता है।
उन्होंने कहा, ‘तलाक किसी के लिए भी easy नहीं होता है और इससे सबसे ज्यादा तकलीफ आपके बच्चों को होती है.
शुरुआत में आपको ऐसा लगता है कि अब आप आजाद हैं, लेकिन last में आप uncomfertable और lonely feel करते हैं.
आगे अर्जुन अपने divorce के लिए के लिए खुद को responceable मानते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी और पर दोष मढ़ना, बहाने बनाना, यह human nature है.