अपने fans से किस बात को लेकर माफी मांग रहे singer अरिजीत सिंह,जानिए आप भी
अपनी voice से लोगों का दिल जीतने वाले bollywood singer अरिजीत सिंह से जुड़ी बड़ी news सामने आयी है
सिंगर ने post share करते हुए कहा उनकी health अभी बिगड़ी hui है, जिसके चलते उन्हें अपना लाइव कॉन्सर्ट cancell करना पड़ा है.
दरअसल अरिजीत सिंह briten में 11 अगस्त को होने वाले live concert करने वाले थे.
लेकिन तबियत बिगड़ने के चलते उन्होंने कॉन्सर्ट cancell कर दीया हैं जीसके बाद वह अपने post में फैंस से माफी मांग रहें हैं.
उन्होंने कॉन्सर्ट कैंसिल करने की वजह medical treatment बताया है,फिलहाल उनकी ट्रीटमेंट अभी भी चल रही है.
अरजीत सिंह लिखा, ‘dear fans, मुझे आपसे शेयर करते हुए दुख हो रहा है कि मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से मुझे अचानक अपना अगस्त वाला concert cancell करना पड़ा रहा है.
मुझे पता है कि आप लोग बेसब्री से इन शोज का wait कर रहे थे. अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से मुझे shows कैंसिल करने पड़े.
मैं आपसे तहे दिल से माफी मांगता हूं. आपका love और support मेरी हिम्मत बनेगा.’
सिंगर ने पोस्ट में आगे लिखा, इस रुकावट के बाद ,उन्होंने इससे भी ज्यादा बेहतर और magical event बनाने का promice किया हैं.
इसके बाद अरिजीत ने अपने कॉन्सर्ट की नई dates का ऐलान किया है.
पोस्ट में उन्होंने 15 सितंबर लंदन, 16 सितंबर बर्मिंघम, 19 सितंबर रोटरडैम और 22 सितंबर को मैनचेस्टर में live concert का ऐलान किया है