अनिल अंबानी का जबरजस्त comeback, इतनी हो गईं है अब networth

कर्जे से निकलने के बाद मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की गाड़ी पटरी पर आती दिखाई दे रही है।

उन्होंने एक नई company शुरू की है। सबसे दिलचस्प इस कंपनी का नाम है।

अभी तक इनकी कंपनी से जुड़े business में रिलायंस का नाम सामने आता रहा है, लेकिन अब रिलायंस के साथ एक नाम की entry और हो गई है।

यह नया नाम 'जय' है। अनिल अंबानी ने अपनी नई कंपनी का नाम रिलायंस जय प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (RJPPL) रखा है।

आपको बता दें कि 'जय' अनिल अंबानी के दोनों बेटों के नाम का शुरुआती word है। यानी इनके दोनों बेटों के नाम की starting 'जय' के साथ ही होती है।

इनके बड़े बेटे का नाम जय अनमोल अंबानी और छोटे बेटे का नाम जय अंशुल अंबानी है।

RJPPL real state से जुड़ी है। यह रिलायंस एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

RJPPL विभिन्न संपत्तियों को खरीदने, बेचने, पट्टे पर देने और उनका devolopment करने पर फोकस करेगी।

RJPPL को 12 अगस्त 2024 को reliance energy limted के तहत शामिल किया गया।

रिलायंस एनर्जी लिमिटेड खुद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्‍सिडियरी कंपनी है।

एक अनुमान के मुताबिक अनिल अंबानी की current networth करीब 30 बिलियन डॉलर (करीब 251 करोड़ रुपये) है।

क्या आप जानते है टेक्निकल गुरुजी की नेटवर्थ, जानिए इस ब्लॉग में