अमिताभ की लाडली नव्या का 2 साल बाद हुआ breakup? इस actor को कर रही थी date
नव्या नंदा और सिद्धार्थ चतुर्वेदी पिछले दो साल से एक दूसरे को date कर रहे थे. हालांकि इस बात को कभी official स्वीकार नहीं किया था
अब खबर आ रही है कि नव्या और सिद्धांत अब दोनों अलग हो गए हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी gully boy और गहराइयां फिल्म में intimate scene के जरिए खूब सुर्खियों में रहे हैं.
सिद्धांत को अपनी personal life के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने कभी भी नव्या के साथ reletionship को स्वीकार नहीं किया.
दोनों को अक्सर lunch date और डिनर date पर या फिर कई बार साथ में public places पर spot किया जाता रहा है.
reports की मानें तो दो साल की डेटिंग के बाद अब news आ रही है कि नव्या और सिद्धांत ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली हैं.
अब दोनों couples नहीं हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों बिल्कुल अलग भी नहीं हुए हैं.
दोनों ने breakup के बाद भी साथ में friends की तरह रहने का फैसला किया है.
हालांकि इस बात की जानकारी भी न तो नव्या की ओर से दी गई है और न ही सिद्धांत की ओर से.
बता दें कि नव्या नंदा अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता नंदा की बेटी हैं.
अपनी मां की तरह नव्या भी acteress नहीं हैं. वह एक bussiness woman हैं और health plateform चलाती हैं.